- Advertisement -
किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। राजस्थान शिक्षक संघ ( अंबेडकर ) जिला जयपुर ग्रामीण के चुनाव श्रीबजरंग गौशाला बस्सी नागा जोबनेर में सम्पन्न हुए। जिसमें डॉक्टर नेमीचंद पालीवाल अध्यक्ष एवं केदार नागिया महामंत्री चुने गए।
जिला समन्वयक विनोद वर्मा रलावता ने बताया कि चुनाव में प्रदेश सभाध्यक्ष मोडाराम कड़ेला एवं लल्लूराम बुनकर चुनाव पर्यवेक्षक रहे। दिनेश कुमार व्याख्याता चुनाव प्रभारी रहे।
इस अवसर पर डॉ. नेमीचंद पालीवाल अध्यक्ष, केदार नोगिया महामंत्री और नरेंद्र बुनकर सभाध्यक्ष चुने गये। इस अवसर पर मांगीलाल बुनकर, विकास आशीवाल, जितेंद्र वर्मा , नानूराम नायक, रोशन घसिया एवं हेमराज खांडेकर आदि शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
- Advertisement -