अनंत चतुर्दशी पर निकाली शोभायात्रा, गणपति का किया विसर्जन

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

नसीराबाद/अजमेर। (जितेंद्र बालोत )।खबर अजमेर जिले के नसीराबाद से है जहां नसीराबाद शहर में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर गणेश महोत्सव के दसवें दिन ढोल ढमाको एवं डीजे की धुन पर नाचते कूदते गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकालकर विसर्जन किया गया आपको बता दे की शहर के गली मोहल्लो सहित चौराहों पर गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक गणेश जी भगवान को पंडाल में विराजमान कर भक्तों ने बप्पा की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर आज नम आंखों से गणपति बप्पा को विदाई दि भक्तों ने बताया 10 दिन तक हम गणपति बप्पा को हमारे घरों में विराजमान करते हैं और उनकी विधिवत रूप से पूजा अर्चना करते हैं तत्पश्चात अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदाई देते हुए अगले बरस जल्दी आने का निमंत्रण भी देते हैं विसर्जन का जुलूस शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ श्रीनगर रोड स्थित फूल सागर तालाब पहुंचा जहां गणेश जी के भक्तों ने बप्पा को मोदक लड्डुओं का भोग लगाते हुए आरती कर विसर्जन किया इस मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से विसर्जन स्थल पर पुख्ता इंतजाम किए गए चप्पे चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए जिससे किसी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो वहीं ईस बार बारिश अधिक होने के चलते तालाब लबालब होने के कारण विसर्जन स्थल पर तैराको को तैनात किया गया जिससे भक्तो को विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here