मोटरसाइकिल पर बैठ कर मजदूरी करने जा रही महिला पर जंगली भेड़िए ने किया हमला,
बहतूकलां देवी धौलागढ़ थाना क्षेत्र के भट्ट का बास गांव की घटना,
तारा देवी बैरवा को किया घायल, वनविभाग की टीम ने खड़ी फसलों में किया तलाश
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कठूमर, अलवर । (इकलेश शर्मा) मंगलवार को दोपहर बाद बहतुकलां देवी धोलागढ़ थाना क्षेत्र के गांव भट्ट का बास में अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रही है एक महिला पर जंगली भेड़िए ने हमला कर दिया। भेडिए जिस महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लल्लू राम बैरवा की पत्नी तारा देवी अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर मजदूरी करने जा रही थी। खेतों में बनी पगडंडी और खेतों से निकलकर अचानक एक जंगली भेड़िए ने उसे मोटरसाइकिल से गिरा दिया और उसके मुंह वगैराह को नोच लिया। महिला को बड़ी मुश्किल से बचाया गया और जंगली भेड़िया खेतों में गायब हो गया । सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची बाजरे में अन्य फसलों में भेड़िया की तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। वही ग्रामीणों के अनुसार कई पालतू जानवरों को यह भेड़िया घायल कर चुका है। महिला को गंभीर हालत होने और नाक और मुंह से खून नहीं रोकने के कारण जयपुर रैफर किया गया है । साथ ही इस भेड़िए के आतंक से अब ग्रामीणों में महिलाओं में बच्चों में काफी भय है अकेले खेतों में जाने से भी डरने लगे हैं।