लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बस्सी , जयपुर । (महेश शर्मा-) जयपुर के कानोता बांध पर शुक्रवार को तेज हुई बरसात के चलते पानी की आवक हुई और इसके चलते बांध पर एक बार फिर से चादर चल गई। चादर चलने से ढुंढ नदी में भी लगभग 25 किलोमीटर दूर तक पानी तेज रफ्तार से बेहता चला जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ गई। कानोता बांध पर चादर चलने से अब रविवार का दिन जयपुर राइटस के लिए फिर एक बार पिकनिक स्पॉट के तौर पर पहली पसंद हो सकता है । जिसके चलते वहां पर भीड़ आ सकती है। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि समय रहते वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करें, क्योंकि पिछले दिनों ही यहां पर डूबने से पांच लोगों की मौत हो गई थी। ऐसी स्थिति में सरकार और जिला प्रशासन को चाहिए कि वह रविवार और शनिवार के दिन यहां विशेष इंतजाम रखें । साइन बोर्ड लगाए जिससे कोई भी व्यक्ति गहरे पानी में प्रवेश नहीं करें । चादर चल रही है तो उस दीवार पर भी नहीं चढ़े जिससे कोई हादसे का शिकार नहीं हो। आसपास सुरक्षा का इंतजाम हो। पुलिस की व्यवस्था हो, जिससे लोग शराब पीकर उत्पात भी नहीं मचाएं। हालांकि की बताया जा रहा है कि इस बार कानोता थाने से पुलिसकर्मी मौके पर तैनात रहेंगे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.