लोक टुडे न्यूज नेटवर्क सीकर

(योगेश कुमार जोशी )अंतिम संस्कार से पूर्व निकाली जा रही है बैकुंठ यात्रा
सीकर जिले के रेवासा धाम के पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज के कल निधन हो जाने के बाद आज रेवासा गांव में उनके अंतिम संस्कार से पूर्व बैकुंठ यात्रा निकाली जा रही है । रेवासा गांव में स्थित जानकीनाथ बड़ा मंदिर से शुरू हुई यह बैकुंठ यात्रा रेवासा गांव के प्रमुख मार्गो से होकर निकली।

बैकुंठ यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों के साथ देश भर से साधु संत भी शिरकत कर रहे हैं बैकुंठ यात्रा में हजारों ग्रामीण और उनके श्रद्धालु भी मौजूद है। वहीं देर रात ब्रह्मलीन संत राघवाचार्य के उत्तराधिकारी महंत राजेंद्र दास देवाचार्य भी रेवासा धाम पहुंचे और ब्रह्मलीन संत राघवाचार्य की पार्थिव देह के दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बैकुंठ यात्रा के बाद रेवासा गांव में ही ब्रह्मलीन संत राघवाचार्य महाराज का अंतिम संस्कार किया जाएगा अंतिम संस्कार को देखते हुए पुलिस और प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।


बाइट झाबर सिंह खर्रा यूडीएच मंत्री

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.