गधे और भेड़ें ढूंढेगी पुलिस की एसआईटी टीम

0
- Advertisement -

6 घंटे बाद गुर्जर समाज का धरना समाप्त
जयपुर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन
जोबनेर डीएसपी नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बनाई टीम

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत)। शहर में दो रेवड़ से पिछले दिनों चोरी हुए गधों और 42 भेड़ों को ढूंढने को लेकर गुर्जर समाज के सैंकड़ों लोगों के द्वारा थाना परिसर में धरने के बाद जयपुर ग्रामीण एसपी शांतनु कुमार ने एसआईटी गठित कर दी है। पहली बार है पहली बार है जब घर चोरी हुए गधे और भेद की रिकवरी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। इस दौरान डीएसपी नरेंद्र कुमार सहित आरएसी का जाब्ता भी मुस्तैद रहा। वहीं तहसीलदार ममता यादव भी धरना स्थल पर पूरी तरह से मुस्तैद रहीं।


एसपी शांतनु कुमार ने एसआईटी गोविंदगढ़ थाना प्रभारी हेमराज सिंह गुर्जर को प्रभारी बनाया है। इस आठ सदस्यीय टीम में एसआई देवराज सिंह, एएसआई प्रहलाद सिंह, हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल हरीश सिंह, मुकेश कुमार, देवीलाल एवं पेमाराम को शामिल किया गया है।


गौरतलब है कि पिछले दिनों एक एक सितंबर को नारायण सिटी में खुली जगह से हुई पहली चोरी में सुखदेव गुर्जर और रामकरण गुर्जर के रेवड में से 25 भेड़ और नौ गधे थे। वहीं 5 सितंबर को दूसरी चोरी में रतनाराम गुर्जर और मूलचंद गुर्जर के रेवड़ से 17 भेड़ चोरी हो गई। हालांकि रेनवाल पुलिस ने इसमें दो आरोपियों को पकड़ा और 8 गधे भी बरामद कर लिए, लेकिन शेष भेड़ और शेष आरोपियों को नहीं पकड़ा। इसके बाद पहले भी गुर्जर समाज ने धरना दिया था और जांच कर भेड़े बरामद की मांग की थी। लेकिन दस दिन के अल्टीमेटम के बाद भी पुलिस ने बरामदगी नहीं की। इसके बाद दोबारा समाज के लोगों ने धरना दिया। ये धरना दोपहर 12 एक से शाम 6 बजे तक चला। फिर ग्रामीण एसपी के निर्देश पर एसआईटी गठित करने के लिखित आदेश के बाद धरना समाप्त हुआ।
वहीं गुर्जर समाज के लोगों की मांग थी कि जांच एसआईटी से कराएं, जांच अधिकारी को बदले, ढिलाई बरतने वाले अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई हो और साइबर टीम भी गठित करें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here