सरकार के नियमों का मखौल उड़ाते शराब विक्रेता

आबकारी विभाग और पुलिस की टीम कर रही मात्र खानापूर्ति
— लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। ( नवीन कुमावत, वरिष्ठ संवाददाता) ।रेनवाल क्षेत्र में शराब दुकानदार आबकारी नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं। रेनवाल शहर एवं आसपास के कई गांवों में शराब दुकानदारों ने 15 अगस्त (सूखा दिवस ) पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई, वहीं दूसरे दिन सुबह भी निर्धारित समय से पहले ही शराब की बिक्री शुरू कर दी।

इसकी पालना कराने के लिए आबकारी विभाग की टीम भी मात्र खानापूर्ति ही कर रही लगती है। पूरे क्षेत्र में एक भी कार्रवाई का मामला सामने नहीं आया है।

राज्य सरकार द्वारा आबकारी नियमों के तहत सुबह 10 बजे से लेकर रात 8 बजे तक का समय शराब बिक्री का निश्चित किया हुआ है। लेकिन शराब ठेकेदार आबकरी विभाग की ओर से बेफिक्र नजर आते हैं। वहीं आबकारी विभाग भी आंखें मूंदे हुए है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेनवाल क्षेत्र के अलावा डूंगरी, पचकोड़िया, बधाल क्षेत्र की कुछ दुकानों पर अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली है।

शराब ठेके के बाहर बिकती शराब


गौरतलब है कि आबकारी विभाग को ठेंगा दिखाते हुए शराब दुकानदारों ने स्वतंत्रता दिवस को सूखा दिवस घोषित होने के बावजूद भी सुबह से देर रात तक चोरी छुपे शराब की बिक्री की। वहीं एक दिन बाद शुक्रवार को भी सुबह – सुबह ही अवैध रूप से शराब की बिक्री हुई। मॉनिटरिंग के नाम पर आबकारी विभाग टीम मात्र खानापूर्ति ही कर रही है। इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी सुमेर सिंह से दूरभाष पर बात करनी चाही, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.