तेजस चिल्ड्रन एकेडमी में निदेशक गोविंदराम कुमावत ने किया झंडारोहण - लोक टुडे न्यूज़

— लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत वरिष्ठ संवाददाता) शहर की तेजस चिल्ड्रन एकेडमी में 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता मदनलाल बड़ीवाल एवं संस्था निदेशक गोविंदराम कुमावत ने झंडारोहण किया।
इस अवसर पर संस्था निदेशक गोविंदराम कुमावत ने कहा कि ये देश का सबसे बड़ा पर्व है। इस दिन हम सब के पूर्वजों ने आजादी की हवा में सांस ली थी। किसी की गुलामी तो नरक से भी ज्यादा बदतर होती है, और इस दिन हमें ऐसी ही गुलामी से मुक्ति मिली थी।
मुख्य अतिथि मदन लाल बड़ीवाल ने कहा कि देश के उन वीर सपूतों की कुर्बानी को भुलाया नही जा सकता, जिनकी बदौलत आज हम स्वतंत्र रूप से अपने देश में रह पा रहे हैं।इस मौके पर प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश बंनरवाल, एनटीटी ईसीसीई समन्वयक पूजा कुमावत, अध्यापिका पूनम कुमावत, करिश्मा कुमावत, मनोहरी वर्मा, राजेश्वरी शर्मा, संतोष कुमावत, अध्यापक नरसी कुमावत एवं गौरव कुमावत आदि मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published.