जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पड़ताल के दौरान जब आरोपी प्लेबॉय निकला तो पुलिस भी जानकर हैरान रह गई। क्योंकि प्लेबॉय का जयपुर में नेटवर्क है। जिन्हें कस्टमर पंसद करके बुलाते है और फिर प्लेबॉय अपनी सर्विस देते है। प्लेबॉय ने अपने शरीर पर विभिन्न जगह पर टैटू गुदा रखे हैं। जिसमें प्लेबॉय का टैटू भी है, प्लेबॉय के नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है पुलिस इसकी जांच कर रही है।पुलिस उपायुक्त योगेश गोयल ने बताया कि 4 अक्टूबर को मुहाना इलाके में बाइक सवार लुटेरों ने पति के साथ स्कूटी पर जा रही महिला से पर्स छीनने की कोशिश व जानलेवा हमले का प्रयास किया था।
उसी दिन शिप्रा पथ इलाके में पर्स व मोबाइल लूट की वारदात हुई थी। इन सभी वारदातों को खोलने में मुहाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुहाना थानाधिकारी लखन सिंह खटाना ने इस मामले में अजय मीणा, तनय जांगिड़ और अमन शर्मा को गिरफ्तार किया था। आरोपी अजय मीणा और तनय जांगिड़ को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया था। वहीं आरोपी अमन से पुलिस अभिरक्षा में पूछताछ की गई तो शिप्रा पथ में हुई पर्स व मोबाइल लूट का खुलासा हुआ। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, अन्य वारदातों के खुलने की संभावना भी है।पुलिस के अनुसार शिप्रा पथ पुलिस थाने में 5 अक्टूबर को जगन्नाथ पुरी निवासी युवती ने दर्ज कराया कि 4 अक्टूबर को शाम 4:30 बजे वह और उसकी छोटी बहन दुर्गापुरा से मंदिर में दर्शन करके घर लौट रही थी। तभी जादौन नगर में पीछे से एक बाइक पर दो लड़के आए और उसकी बहन के हाथ में टंगा हुआ पर्स झपट्टा मारकर छीन कर ले जाने लगे। बहन चिल्लाई तो धक्का देकर उसे गिरा दिया और पर्स छीन कर फरार हो गए। पर्स में बहन का नया मोबाइल और उसमें दो हजार रुपए की नकदी थी। गिरने की वजह से उसकी बहन के शरीर में चोटें आई। दूसरे मामले में गुर्जर की थड़ी में पर्स व मोबाइल लूट की वारदात करना सामने आया है पुलिस इस मामले की तस्दीक कर रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदी है और नशा करने के लिए और महंगे शौक पूरा करने के लिए चेन और पर्स लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। आरोपी भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेकी करते हैं और टारगेट तय करते हैं। मौका देखकर बाइक से पीछा कर वारदात को अंजाम देते हैं।