- Advertisement -
दौसा। राजस्थान के दौसा जिले के सैंथल इलाके में कार और पिकअप के बीच हुई आमने- सामने की टक्कर इतनी भीषण थी कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसा बाणगंगा नदी की पुलिया के पास मनोहरपुर हाईवे पर कार और पिकअप में टक्कर होने से हुआ। थाना प्रभारी अजीत शर्मा ने बताया कि सभी मृतकों के शवों का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं एक की हालात गंभीर होने पर जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में रैफर किया गया है। मृतकों के परिजन कानपुर से जिला अस्पताल पहुंच गए है। सभी लोग खाटू श्याम बाबा के दर्शनों के लिए आए थे। रास्ते में ये दुखद हादसा हो गया।
- Advertisement -