Home latest योगी सरकार ने 97 संकल्पों को बजट में रखा, मायावती ने बजट...

योगी सरकार ने 97 संकल्पों को बजट में रखा, मायावती ने बजट को बताया घिसापिटा, तो यादव ने बताया निराशाजनक

0

लखनऊ। योगी सरकार 2 का पहला बजट विधानसभा में पेश कर दिया गया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 615518 करोड़ ₹97 का बजट पेश किया। बजट को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 97 संकल्प हम लोगों ने पहले ही बजट मैं रखे हैं। इसके लिए 54886 करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान किया है। इनमें 44 संकल्प नए है। हमारे लोग कल्याण संकल्प में 130 संकल्प थे , इनमें से 97 संकल्पों को पहले ही बजट में रखा गया है।

बजट को नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने निराशाजनक बताया ।इस बजट से प्रदेश का विकास होने वाला नहीं है यह बजट निराश करने वाला है। वहीं बजट को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बजट को घिसा पिटा और अविश्वसनीय करार दिया है। बजट को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने भी निराशाजनक बताया है। वही यूपी सरकार में मंत्री जतिन प्रसाद ने बजट को ऐतिहासिक कहा है, तो सूर्य प्रताप शाही ने उम्मीद वाला बजट बताया है। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बजट को ऐतिहासिक और सब का ख्याल रखने वाला बताया है। युवाओं और महिलाओं के लिए बजट को ओम प्रकाश राजभर ने निराशाजनक बताया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version