मोदी- योगी मिलकर करते रहेंगे विकास, लाल टोपी वालों को सिर्फ लाल बत्ती से मतलब -मोदी

0
- Advertisement -

गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गोरखपुर में 10 हजार करोड़ की विकास योजनाओं के तीन प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया । इनमें गोरखपुर खाद कारखाना, एम्स और बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर शामिल है। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा की सूबे में योगी और मोदी मिलकर विकास करते रहेंगे। मोदी ने कहा कि गोरखपुर में एम्स का शुरू होना एक संदेश दे रहा है । जब डबल इंजन की सरकार दिन होती है, तो काम भी डबल ही होता है । पहले तेल खाड़ी से आता था , अब जाड़ी का तेल आता है । लंबे समय से गोरखपुर सहित यह बड़ा क्षेत्र मेडिकल कॉलेज के सहारे रहे है। यहां के लोगों को इलाज के लिए लखनऊ ,वाराणसी जाना पड़ता था। 8 साल पहले क्या हालात थे आप जानते थे। लाल टोपी वालों को तो लाल बत्ती से मतलब रहा है। यह लोग यूपी के लिए रेड अलर्ट है । इनको सिर्फ अपनी तिजोरी भरने से मतलब है । हमारी सरकार विकास की ओर ध्यान देती है। पिछली सरकारों ने तो किसानों को गन्ने का उचित मूल्य तक नहीं दिलाया वे लोग आज किसान की बात करते हैं।

सीएम योगी – पीएम मोदी की पूर्वांचल पर नज़र

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम का स्वागत किया ।आपको बता दें कि पूर्वांचल में 33 फीसदी सीटें इसी इलाके है । यूपी के 28 जिले पूर्वांचल में आते हैं, जिनमें कुल 164 विधानसभा सीटें हैं । वर्ष 2017 के चुनाव में पूर्वांचल की 164 में से बीजेपी ने 115 सीटों पर कब्जा जमाया था। जबकि सपा को 17, बसपा को 14 और कांग्रेस को 16 सीटें ही मिली थी। ऐसे में इस बार भी बीजेपी का पूरा फोकस पूर्वांचल पर है ।

- Advertisement -
Previous articleडॉ राजीव शर्मा का निधन
Next articleकैटरीना कैफ और विकी कौशल का महिला संगीत आज
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here