- Advertisement -
बहन की शादी में दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियों के मौत से पसरा मातम
यूपी। बलरामपुर में जिले के गौरा थाना इलाके में राप्ती नदी में नहाने गई दो बहनों सहित 3 बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि हरबसपुर के कुड़ी गांव निवासी बंशीलाल की बेटी का विवाह का विवाह था। घरवाले विवाह की तैयारी में व्यस्त थे ।बंसीलाल की दो बेटियां करिश्मा और निशा के साथ समारोह में शामिल होने आई थी काजल की नदी में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में बहकर चली गई। गहरे पानी मे डूबने स तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद शादी वाले परिवार में कोहराम मच गया ,खुशियों में मातम छा गया।
- Advertisement -