जाति पूछने के बाद खाना लेने से किया था इंकार
मारपीट कर मुंह पर थूंकने का है आरोप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जौमेटो बॅाय पर जातिगत टिप्पणी करने और मारपीट करने के दो आरोपियों को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार रात को जोमैटो डिलीवरी बॉय से मारपीट के आरोपी समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है । दोनों को डिलीवरी बॅाय से दलित होने पर मारपीट करने, मूंह पर थूंकने और खाना नहीं लेने , मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था । पुलिस जांच के बाद नामजद लोगों सहित 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
जाति पुछकर की पिटाई
विनीत रावत जोमैटो में डिलीवरी बॉय है। विनीत शनिवार रात अजीत सिंह को खाना देने गया था। जैसे ही विनित खाना देने गया तो अजय सिंह ने जौमेटो बॅाय से नाम पूछा नाम बताने पर जाति पूछी और अजय सिंह आपा खो गया। उसने गालियां देते हुए कहा कि अब हम तु्म्हारे हाथ का छुआ खाना खाएंगे। ये कहते हुए उन्होंने खाना फैंक दिया विरोध करने पर विनित रावत के साथ मारपीट भी की। अजय सिंह के परिजनों ने भी उसके साथ मारपीट की। अजय सिंह ने तो रावत के मूंह पर गुटखा तक थूंक दिया। मामले की पुलिस में शिकायत की गई। जिसकी जांच के दो दिन बाद अजय सिंह और शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन इन दोनों की हरकत से लोगों की मानसिकता का पता लगता है कि लोग आज भी जात- पात के नाम पर कितना भेदभाव करते है।