जौनपुर। खबर उत्तर प्रदेश के जौनपुर के मछली शहर से हैं यहां भाऊपुर गांव में एक दलित परिवार पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बड़ी संख्या में पहुंचे दबंगों ने दलित परिवार के घर मैं आग लगा दी और परिवार के लोगों से मारपीट की । जिसमें 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, एक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वही मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष विष्णु गौतम पहुंचे और थाने का घेराव किया। मौके पर भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर राहुल गौतम, महासचिव चंदन सिंघानिया, विधानसभा उपाध्यक्ष विष्णु गौतम थाने पर पहुँच कर धरना प्रदर्शन किया।