4 बीजेपी विधायकों ने भी दिया इस्तीफा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्या ने भारतीय जनता पार्टी और सरकार दोनों से इस्तीफा दे दिया है । स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारत जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की साइकिल की सवारी करने का निर्णय किया है। उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मंत्री पद और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्या ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेज दिया है। योगी आदित्यनाथ सरकार में इस्तीफा देने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर के पडरौना से भारत जनता पार्टी के विधायक चुने गए थे । उनका कहना है कि अभी 10-12 विधायक और इस्तीफा दे सकते हैं। यह योगी सरकार के लिए करारा झटका है।
दलितों पिछड़ों के विरोध का आरोप
मौर्या ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में दलितों, पिछड़ो, गरीबों, किसानों, नौजवान युवाओं, लघु, मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है।