दो छोटी बालिकाओं ने रखा पहला रोजा

0
81
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के बनेठा कस्बे में दो छोटी सगी बहनों ने पहला रोजा रखकर अल्लाह से चैन अमन की दुआ मांगी ।मुस्लिम धर्म में रमजान माह मे रोजे का खास महत्व है। बड़े बुजुर्गों के साथ ही छोटे बच्चे भी रोजे रखने में पीछे नहीं है। बनेठा निवासी ईद मोहम्मद की 10 वर्षीय पुत्री सोफिया मंसूरी एवं 7 वर्षीय सानिया मंसूरी दोनों पुत्रियों ने भी अपना पहला रोजा रखा है। रोजे के दौरान सोफिया एवं सानिया दोनो पुत्रियों के द्वारा नमाज अदा कर देश मे अमन-चैन के साथ ही देश को खुशहाल और संपन्न बनाने की दुआ मांगी ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here