लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
राष्ट्रीय मीणा महासभा के टोंक जिलाध्यक्ष बीएल मीणा ने श्री हरिश्चन्द्र तोतुका सभा भवन नारायण सर्किल जयपुर में आयोजित जन चेतना मंच कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से अपनी टीम के साथ शिष्टाचार भेट की तथा उनको गुलदस्ता व दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत किया । जिलाध्यक्ष बीएल मीना ने विधानसभा अध्यक्ष से ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा कि विधानसभा में चुन कर आने वाले सदस्यों से उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में चर्चा की जानी चाहिए। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत विधायक जनता का प्रतिनिधित्व करता है। विधानसभा में जो भी कार्यवाही होती है, उसका पालन करने के लिए विभिन्न समितियां होती हैं । जिसमें सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जाना जरूरी है।कहा की छात्र- छात्राओं की छात्रवृत्ति , गावों में पिने के पानी की समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा की विधायक विधानसभा क्षेत्र की हर ग्राम पंचायत पर साप्ताहिक बैठक लेने का प्रस्ताव भी विधानसभा में रखा जाए। अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जल्दी समस्याओं का सामाधान किया जाएगा इस दौरान मुनेश कुमार रानीपुरा , सुखराम रूपनगर, शिवा मुगलाना , भागचन्द गुर्जर बरोनी , सीताराम मुगलाना , ओम प्रकाश जालिमगंज , बलराम मीना भाजपा नेता बूंदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।