लोकटुडे न्यूज़ नेटवर्क
गौशालाओं में की गौ सेवा, जरूरतमंदों को तिल, गुड़, कपड़े आदि दान किए गए
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) हर मौसम और त्यौहार में भगवान को नए तरह के पोशाक पहनाए जाते हैं और विशेष श्रृंगार किया जाता है। वस्त्रनगरी भीलवाडा मे भगवान के मंदिरों में लगातार नये ट्रेंड के साथ अलग-अलग मौसम और त्यौहार के अनुसार श्रृंगार हो किया जा रहा है। शहर के मंदिरों में मकर संक्रांति के त्यौहार को देखते हुए भगवान का विशेष श्रृंगार किया गया। मकर संक्राति पर्व को लेकर शहर के बड़े मंदिर श्री चारभुजा नाथ का पंतगो से मनमोहक श्रृंगार किया गया। निज मंदिर को आकर्षक रंग-बिरंगे चमकीले पतंगो से सजाया गया। वही शहर के पेच के बालाजी व संकट मोचन हनुमान मंदिर में हजारो पतंगों के द्वारा हनुमान जी का श्रृंगार किया गया। भगवान हनुमान जी का यह मनमोहक दृश्य देखने के लिए संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ गई।
बाबा मसानिया भैरुनाथ को चढ़ाया तिल का चोला
शहर के पंचमुखी मुक्तिधाम में स्थित प्राचीन मसाणिया भैरवनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगों से श्रृंगार कर खिंचड़े का भोग लगाया। बड़ी संख्या में भक्तों की मौजूदगी में भैरव के जयकारों से गूंज उठा। पुजारी रवि कुमार खटीक ने बताया कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर भीलवाड़ा शहर के पंचमुखी मोक्ष धाम में स्थित श्री मसाणिया भैरूनाथ मंदिर म स्थापित भैरव बाबा के सफेद और काले रंग के तिल का श्रृंगार किया गया हैं। इस दौरान भगवान के 101 लीटर दूध के खिंचड़े का भोग लगाया गया हैं पर जयपुर से लाई गई 1100 पतंगों से मंदिर परिसर को सजाया गया हैं।
नौगांवा सांवलिया सेठ ने पहनी पतंग की पोशाक
परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में मकर संक्रांति पर भगवान सांवलिया सेठ का पतंगों से भव्य श्रृंगार किया गया और पूरे मंदिर को पतंग से सजाया गया। भोग के बाद श्रद्धालुओं को तिल के लड्डू वितरित किए गए। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि पुजारी दीपक एवं आनंद पाराशर ने गर्भ ग्रह से लेकर मंदिर तक पतंगों का श्रृंगार किया। सामूहिक हनुमान चालीसा एवं भजन कीर्तन हुए। ठाकुर जी का दूध से अभिषेक किया गया। भगवान को पतंग की पोशाक धारण कराई गईं और महा आरती के बाद भगवान को तिल्ली के लड्डुओं का भोग लगाया गया।
भगवान लक्ष्मीनारायण का किया भव्य श्रृंगार
शहर के भोपालगंज स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में मंगलवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष में भगवान लक्ष्मीनारायण का विशेष श्रृंगार किया गया। ट्रस्टी ओमप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मकर संक्रांति के उपलक्ष में मंदिर में पतंग व गुब्बारों से भव्य सजावट की गई। दूध व चावल से निर्मित खिशन व फुलेश का भगवान को भोग लगाकर दिनभर प्रसाद वितरित किया गया मंदिर में दिनभर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
सुबह से दान पुण्य का दौर जारी
मकर संक्रांति पर सुबह से दान पुण्य का द्वार भी शुरू हुआ। गौशालाओं में गौ सेवा करते हुए गोवंश को हरी घास गुड़ खिलाकर पुण्य अर्जित किया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को तिल, गुड़, कपड़े आदि दान किए गए। कई स्थानों पर दरिद्र नारायण को भोजन भी कराया गया। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मकर संक्रांति पर तिल की मिठाइयों की भी खूब बिक्री हुई।