Home latest वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम बहनों के सम्मान को बढ़ावा देने वाला बिल

वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम बहनों के सम्मान को बढ़ावा देने वाला बिल

0

 

विपक्ष वक्फ संशोधन बिल को लेकर मुस्लिम भाईयों को कर रहा है गुमराह:— मदन राठौड़

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर,। (आर एन सांवरिया)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल मुस्लिम बहनों के सम्मान को बढ़ाने वाला बिल है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्लिम बहनों और गरीब मुसलमान लोगों के सम्मान, कल्याण के लिए कार्य कर रहे है तो ऐसे में किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस बिल के बाद भी वक्फ की संपत्तियों से कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा। विपक्ष इस बिल को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे है लेकिन अब मुस्लिम वर्ग अब कांग्रेस के बहकावे में आने वाला नहीं है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि इस बिल के बाद वक्फ प्रबंधन टीम में मुस्लिम बहनों को शामिल किया जाएगा किया है। इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। वहीं गैर मुस्लिम तो वक्फ में केवल निगरानी करने के लिए शामिल किए है। अगर किसी संपत्ति का बाहुबली या भू माफियाओं द्वारा दुरूपयोग किया जाता है तो उस पर निगरानी की जा सकेगी। वक्फ पर प्रबंधन तो मुस्लिम समाज का ही रहेगा। पीएम मोदी ने ईदी के लिए लाइन में खड़े रहने वाले लोगों को मजबूत करने के लिए काम किया है। इसमें भी किसी को ऐतराज क्यों है। ​इस बिल ने तो अन्याय के खिलाफ न्याय के लिए अपील का अधिकार दिया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाएं हर वर्ग के लिए, हर समुदाय के लिए बना रहे है। मोदी ने योजनाओं को विभाजन जाति या समुदाय के अनुसार नहीं किया। फिर चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना हो, या खाद्य सुरक्षा योजना हो या फिर अन्य योजनाएं हो। मोदी ने सभी वर्गों को बिना किसी भेदभाव के लाभ पहुंचाया है। मोदी सरकार तो देश में समान नागरिकता कानून लाना चाहती है, जिससे सभी को समान अधिकार और अवसर​ मिल सकें। हिन्दूस्तान में लोकतंत्र है, और लोकतंत्र में सभी को अपनी बात करने का अधिकार है। भाजपा संविधान को मानने वाली तथा संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version