लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। (नवीन कुमावत) देश में स्वतंत्रता संग्राम के अमर पुरोधा, मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री, अलवर शहर के दो बार सांसद तथा राजस्थान सरकार में तीन बार मंत्री रहे- स्व. बाबू शोभाराम कुमावत की 111वीं जयंती पर उनकी जीवनी (बायोग्राफी ) पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने जारी की।
राजस्थानी फिल्म के निर्माता निर्देशक चिरंजीलाल कुमावत द्वारा बनाई बायोग्राफी
मंत्री जोराराम कुमावत ने अपने सरकारी आवास 385-B सिविल लाइन्स जयपुर में जारी की।
इस दौरान निर्माता निर्देशक चिरँजीलाल कुमावत ने बाबू
शोभाराम जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की यह बायोग्राफी भारतीय सिनेमा चैनल पर ऑनलाइन देखी जा सकती है।
इस अवसर पर दीनदयाल किरोडीवाल, हनुमान धुंधारिया, घनश्याम कुमावत, जगदीश कुमावत, राजेश कुमावत दांतारामगढ आदि समाज के सैंकडों समाजबन्धु उपस्थित थे।