सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाया

0
22
- Advertisement -

लोक टूडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर। करमीसर गांव में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की सप्तम दिवस पर कथा वाचक श्रद्धेय श्री निर्मल महाराज ने कृष्ण सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा मित्रता करो तो कृष्ण सुदामा जैसी आजकल मित्रता स्वार्थ की रह गई है निर्मल महाराज ने बताया अब भी सुदामा जमीं पर है।


मीडिया प्रभारी मुकेश किंगर ने बताया सुदामा की भूमिका में राजकुमार भाटिया कोई भी धार्मिक आयोजन हो, रासलीला हो, कृष्ण राधा सत्संग हो, इनके आयोजन स्वरूप देखते ही बनता है बीकानेर के लोग इन्हें दूर-दूर से देखने हेतु आते हैं कहते हैं कि देखो सुदामा जी आ रहे हैं।कृष्ण सुदामा की झांकियां सजाई गई कृष्ण की अलग-अलग लीलाओं का वर्णन व हवन किया गया। सुदामा चरित्र को देखकर मातृशक्ति, पुरुष, युवा बच्चे सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गये।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here