सीडाना लैबोरेट्री पर एक्सपायरी किट से मरीजों की जांच करने का आरोप ,परिजनों का हंगामा

0
70
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मनजीत सिंह ब्यूरो चीफ श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर  में मरीज की जांच रिपोर्ट को लेकर जबरदस्त हंगामा,तलवंडी साबो पंजाब निवासी परिजनों ने किया हंगामा। CHC श्रीकरणपुर के सामने सिड़ाना लेबोरेट्री पर गलत जांच करने के गंभीर आरोप। सिड़ाना लोबोरेट्री पर एक्सपायर किट से जांच करने के लगाये गंभीर आरोप। वर्ष 2022 में एक्सपायर हो चुकी किट से जांच करने व बिना जांच के गलत रिपोर्ट बना कर देने के लगाये आरोप।

मरीजों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के लगाये गंभीर आरोप। तलवंडी साबो पंजाब निवासी हरप्रीत सिंह सहित परिजनों ने किया हंगामा। CHC के डेंटिस्ट डॉ. राजीव सिड़ाना की है सिड़ाना लेबोरेट्री।

हरप्रीत सिंह के पिता निर्मल सिंह को बीती रात CHC में करवाया गया था भर्ती। सिड़ाना लेबोरेट्री से करवाये थे निर्मल सिंह के टेस्ट। हरप्रीत सिंह ने सिड़ाना लेबोरेट्री के संचालक पर बिना किसी डिग्री के लेबोरेट्री चलाने के लगाये आरोप। परिजनों ने BCMHO डॉ. चरणजीत सिंह रोला को मामले से करवाया अवगत।BCMHO ने लिखित शिकायत के बाद कार्रवाई की कही बात,परिजन मरीज को लेकर अपने गांव हुये रवाना।परिजनों ने वापिस आकर सिड़ाना लेबोरेट्री पर कानूनी कार्रवाई करने की दी चेतावनी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here