लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। जिसे अपनी सांस्कृतिक धरोहर और संगीत, कला के लिए जाना जाता है, एक बार फिर से नगर संगीतमय हो गया। मौका था राष्ट्रीय संस्था म्यूजिकल सफ़र इंडिया के बैनर तले संस्था के सात वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुलाबी नगरी में एक भव्य सांगीतिक कार्यक्रम का आयोजन । इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख संगीतकारों और गायकों ने भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मशहूर वायलिन वादक गुलजार हुसैन की प्रस्तुति रही ।उनकी वायलिन की धुन का जादू इस कदर रहा कि मानो हर कोई संगीत की रूह को महसूस कर रहा हो, उनके साथ तबले की संगत मेहराज हुसैन ने दी । दोनों की जुगलबंदी से उपस्थित सभी दर्शक संगीत की अद्भुत और अनोखी दुनिया में खो गए । गुलजार हुसैन ने देश व विदेश में वायलिन की धुन से संगीत में अभूतपूर्व योगदान किया है और उनके संगीत में इस योगदान और समर्पण को देखते हुए संस्था की ओर से “द मास्टर ऑफ मेलोडी स्ट्रिंग” के खिताब से नवाजा गया ।
संस्था की फाउंडर सपना पाठक और प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक ने बताया कि आज की आधुनिकता में बढ़ते कराओके के चलन से कई कलाकार इन शास्त्रीय वाद्य यंत्रो से दूर होते जा रहे हैं |संस्था का उद्देश्य शास्त्रीय संगीत की धरोहर को संजोकर नयी पीढ़ी में शास्त्रीय संगीत को बढ़ावा देना और संगीत की विभिन्न रूपों और शैलियों को एक मंच पर लाने के लिए प्रयास करना है , जिसमे संस्था सफल रही |, कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और कत्थक नृत्य के साथ हुई, उसके बाद
सपना पाठक और शम्स वसीम द्वारा प्रस्तुत गीत ‘छाया है जो दिल पे’ वास्तव में दर्शको के दिलों पर छा गया | रमिता मित्तल द्वारा गाया वाइरल गीत ‘आज की रात’ ने शमा बांध दिया |
संगीत प्रेमियों ने इस आयोजन को एक यादगार शाम करार दिया और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की उम्मीद जताई | कार्यक्रम में मुकेश गुप्ता,गुड़गांव से मोनिका भाटिया, मिलन जोशी, राकेश श्रीवास्तव, रवि माथुर, रमेश नजकानी, हेमंत गुप्ता, एम एल छावड़ा, अनिल भारद्वाज, तनुजा, मीनाक्षी सिंह, सुरेश जांगिड़, अश्विनी वाधवा, शरद माथुर, जितेंद्र जौहरी, वीता माथुर, जुगल किशोर, योगी राजौरा, शैलेन्द्र माथुर, संजय खत्री, पाली से दिलीप पंवर, राजेश प्रजापति, मनोज सक्सेना, कविता सक्सेना, धीरज कुमार, सुनील जालूथारिया,आदि कलाकार सम्मिलित हुए, मंच संचालन सपना पाठक ने किया, प्रोग्राम हेड विजेंद्र पाठक, लॉजिस्टिक प्रबन्धक वसीम व कोर्डीनेटर रमिता द्वारा सभी अतिथियों और कलाकारों का सम्मान किया गया ।