Home latest सेसोमूं स्कूल में शहीद दिवस के अवसर पर निःशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य...

सेसोमूं स्कूल में शहीद दिवस के अवसर पर निःशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

विजय कपूर की रिपोर्ट
श्रीडूंगरगढ़ । शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल स्थान रखने वाली विधालय व शेरमल सोना देवी चेरीटेबल ट्रस्ट, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा रविवार, 23 मार्च 2025 को सेसोमूं स्कूल में निःशुल्क परामर्श एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक किया गया, जिसमें लगभग 188 लोंगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।शिविर का शुभारंभ डॉ. गौरव गोम्बर एवं डॉ. मीनाक्षी गोम्बर ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीडूंगरगढ़ निवासी अमेरिका प्रवासी सेवा भावी श्री जगदीश प्रसाद मूंधड़ा ने उपस्थित लोगों को इस शिविर के महत्व और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी एवं ट्रस्टी पद्मा मूंधड़ा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करना है।

शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें डॉ. गौरव गोम्बर (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. मीनाक्षी गोम्बर (स्त्री रोग विशेषज्ञा), मारवाड हॉस्पिटल, बीकानेर के डॉ. प्रमोद नारंग (लेप्रोस्कोपिक एवं सर्जरी विशेषज्ञ), तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर से डॉ. अमित सेठिया (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉ. गौरव सिंघल (दंत रोग विशेषज्ञ), और जी. एन. एम. परमेश्वर भादू शामिल थे।शिविर के समापन पर स्कूल के प्राचार्य श्री सुब्रत कुंडू ने सभी चिकित्सकों, शिविर में आए लोगों और ट्रस्ट के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों को भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता पर बल दिया।इस अवसर पर सेसोमूं प्रबंध समिति के सदस्य महावीर माली, सुभाषचन्द्र शास्त्री, मंजू शास्त्री, रूपचन्द सोनी, रामनिवास बेनिवाल, घनश्याम गौड़, समस्त शिक्षकगण एवं प्रशासनिक कर्मचारी उपस्थित रहे। इस शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version