SC- ST आरक्षण को लेकर चाकसू में विरोध -प्रदर्शन, बाजार बंद

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

चाकसू, जयपुर

रिपोर्टर सत्यनारायण चांदा
क्षेत्र में स्कूलों में बंद का दिखा मिलाजुला असर,
-कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल पर सभा की

पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष भरतलाल मीणा, पूर्व अध्यक्ष गंगाराम मीणा, जुगलकिशोर बौद्ध समेत SC -ST वर्ग के बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

चाकसू । यहां विधानसभा क्षेत्र में SC -ST आरक्षण को लेकर भारत बंद के आह्वान पर चाकसू कस्बे में मिला जुला असर देखने को मिला और वही कस्बे में SC -ST वर्ग के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और वही आरक्षण समर्थकों ने कस्बे में रेली निकाली और बाजार बंद करवाए वहीं इस दौरान समर्थकों और दुकानदारों में झड़प भी हुई‌ है । बाद में समझाइश पर मामला शांत हुआ , हालांकि कस्बे में अधिकांश दुकानें बंद रही लेकिन कुछ स्थानों पर दुकानें खुली रही‌ है ।

क्षेत्र में कई विद्यालय भी खुले रहे। कस्बे के अंबेडकर सर्कल से शुरू हुई रैली कस्बे के मुख्य बाजार, तहसील चौराहा, सब्जी मंडी, फुले सर्कल होते हुए दुबारा अम्बेडकर सर्कल पहुंची। यहां पर सभा का आयोजन किया गया। सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष भरतलाल मीणा, पूर्व अध्यक्ष गंगाराम मीणा, जुगकिशोर बौद्ध समेत SC -ST वर्ग के बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद रहे हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here