लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। विशेष समाचार राजस्थान की 7 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की घोषणा आज हो गई है निर्वाचन आयोग के अनुसार राजस्थान में 7 सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा वही मतगणना 23 नवंबर को होगी राज्य निर्वाचन आयोग ने उसकी जयपुर में घोषणा करते हुए बताया कि 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनकी अधिसूचना और नामांकन 18 अक्टूबर से शुरू होगा नामांकन का आखिरी दिन 25 अक्टूबर है स्कूटी 28 नवंबर को 28 अक्टूबर को होगी नाम वापसी 30 अक्टूबर को हो सकेंगे सभी सातों सीटों पर मतदान 13 नवंबर को होगा नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
इन सात सीटों पर होने हैं चुनाव
राजस्थान की इन 7 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं साथ में से पांच सीटों पर मौजूदा विधायक सांसद बनकर संसद में पहुंच चुके हैं वहीं दो विधायकों की लंबी बीमारी के चलते मृत्यु हो गई है इसलिए उन सीटों पर चुनाव होना है इनमें से झुंझुनू में कांग्रेस के विधायक बृजेंद्र ओला सांसद बन चुके हैं खिमसर के विधायक हनुमान बेनीवाल भी सांसद बन चुके हैं 84 सीट के विधायक राजकुमार रोड भी सांसद बन चुके हैं देवली उनियारा के विधायक हरीश मीणा और दोसा विधायक मुरारी लाल मीणा भी सांसद बनकर संसद पहुंच चुके हैं इसलिए 5 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होंगे वहीं सलूंबर में अमृतलाल मीणा भाजपा के का नवमी बीमारी के चलते निधन हो गया वहीं रामगढ़ अलवर सीट से भी मौजूदा विधायक जुबेर खान का निधन होने पर उपचुनाव होने हैं ।
भजनलाल सरकार की होगी परीक्षा
हालांकि इन सात सीटों में से सिर्फ एक सीट पर भाजपा के विधायक थे अन्य सीटों पर कांग्रेस आदिवासी पार्टी और हनुमान बेनीवाल की पार्टी के विधायक थे यदि बीजेपी इन साथ में से एक सीट के अलावा जो भी सीट जीतकर लाती है तो वह भजनलाल शर्मा के खाते में ही जानी है हालांकि अधिकांश सिम कांग्रेस पार्टी की परंपरागत सिम मानी जाती है जहां औरत फेयर होने की संभावना कम है लेकिन जिस तरह से भजनलाल शर्मा ने पिछले 10 महीने में काम किया है और आम जनता से जुड़े हुए हैं उसको देखते हुए कुछ भी फेरबदल हो सकता है इसलिए विधानसभा उपचुनाव को सरकार की पहली परीक्षा भी कह सकते हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार तैयारी कर रहे हैं और सभी विधानसभाओं में एक-एक बार दौरा भी कर चुके हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता भी लगातार सभी विधानसभा क्षेत्र में जा रहे है।