सलुम्बर के सेमारी व श्यामपूरा में अंत्योदय संबल शिविर

0
51
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

सेमारी, सलूम्बर (बीएल जोशी)

सलुम्बर, सेमारी  । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमारी का शिविर सेमारी तहसील परिसर में आयोजित हुआ। शिविर में नामांतरण 10 , बंटवारा 10, पेंशन सत्यापन 12 , पट्टे के आवेदन 15 , झुलते तारों को खिंचवाना 20 , पीएमजेएवाई ई केवाईसी 5,मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 50 एवं 7 पौधो का वितरण किया गया,शिविर में पूर्व विधायक नानालाल अहारी ने केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक संख्या में पात्र लोगों को लाभ लेने की बात कही,इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष केशर सिंह राठौड़,पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र कलाल,डूंगरलाल पटेल,विकास अधिकारी रिपुसुदन सिंह सहित ब्लॉक के समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here