लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— जिलेभर में चल रहा नशे के खिलाफ ऑपरेशन नॉक आउट
— 11 आरोपियों को किया गिरफतार, 8 प्रकरण दर्ज
— कई थानों की पुलिस ने मिलकर की कार्रवाई
किशनगढ़ रेनवाल। (नवीन कुमावत) जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा की दूरदर्शिता के चलते जिलेभर में चल रहे ऑपरेशन नॉक आउट के तहत गुरुवार को रेनवाल थाना इलाके में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई की गई। ऑपरेशन के तहत स्कूलों के आसपास एवं अन्य स्थानों पर मादक पदार्थों को बेचने एवं अवैध व्यापार करने के आरोप में 11 आरोपियों को पकड़कर 8 प्रकरण दर्ज किए हैं।
नॉक आउट ऑपरेशन के तहत चंदबाजी, अचरोल, रायसर, शाहपुरा, मनोहरपुर, अमरसर में कार्रवाई की जा चुकी है। गुरुवार को रेनवाल में अभियान चलाया गया। इसमें शैक्षणिक संस्थानों के आसपास एवं अन्य स्थानों पर मादक पदार्थ बेचने वालों को पकड़ा गया। गौरतलब है की लंबे समय से कई लोगों की बारे में अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने के बारे में जानकारी मिल रही थी। इसी क्रम में रेनवाल से पूनम सांसी, अनिल सांसी और पूजा सांसी को पकड़ा है। इनसे मादक पदार्थ स्मैक, गांजा व ट्रमाडोल टेबलेट्स जब्त किए हैं। इसके साथ ही बाबूलाल कुम्हार, रामावतार शर्मा, राहुल कुमावत और मदनलाल जाट को गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा दो और आरोपियों को भी पकड़ा है। गुरुवार की इस संयुक्त कार्रवाई में डीएसटी प्रभारी रामनिवास, जोबनेर थाना, रेनवाल थाना, गोविंदगढ़ थाना, फुलेरा थाना, मौजमाबाद थाना, नरैना थाना एवं कालाडेरा थाना पुलिस शामिल रही। इस कार्रवाई में चेतना मेडिकल स्टोर बधाल को चैक करने पर बिना रिकॉर्ड की नशीली दवाइयां पाई गई। यहां से दुकान संचालक नितेश सोनी को गिरफ्तार किया गया। वहीं अम्बे मेडिकल स्टोर छोटी डूंगरी में भी नशीली दवाइयां मिली। इस पर टीम द्वारा रिकॉर्ड जब्त किया गया है।