लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— श्री श्याम मित्र मंडल की हुई मीटिंग में लिया प्रस्ताव
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। श्री श्याम मित्र मंडल रेनवाल की सोमवार को स्थाई भवन श्री श्याम सत्संग भवन किसान शिव मंदिर के पास में मीटिंग हुई। जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि शहर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा बाबा खाटूश्यामजी का मंदिर बनाया जायेगा।
श्री श्याम मित्र मंडल समिति के प्रचार प्रसार मंत्री संजय कुमार वर्मा ( एलआईसी ) ने बताया कि नई कार्यकारिणी में रामगोपाल पारीक को अध्यक्ष, गजानंद सोनी को उपाध्यक्ष, मुकेश तोतला को महामंत्री, बाबूलाल जोगीदास को कोषाध्यक्ष, शंकरलाल सोनी (राजलक्ष्मी ज्वैलर्स) को संगठन मंत्री, संजय कुमार वर्मा (एलआईसी अभिकर्ता) को प्रचार मंत्री, ब्रह्मप्रकाश सोनी को सत्संग मंत्री विमल असावा को उपमंत्री और रामगोपाल अग्रवाल, रामगोपाल जोगीदास, मोहन लाल कच्छावा, श्रीनन्दन फ्लोड, भागचंद सरोज, भंवर कुमावत, महेश पटवा, कमल सारडा, जुगल किशोर शुक्ला, रमेश खटोड़, कैलाश व्यास, विशाल कुमावत, अशोक असावा, कैलाश चौधरी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। इस दौरान मीटिंग में बाबूलाल सोनी, गिरिराज माहेश्वरी, जोनी जोगीदास, गौरी शंकर शर्मा, प्रवीण माहेश्वरी, पियूष बिडसर, मुकेश कुमार बिडसर, श्रवण अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।