राम नवमी पर पिपलेश्वर महादेव मंदिर मे होगे दो दिवसीय भव्य आयोजन

0
35
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

श्री महावीर हनुमान सेवा संस्था द्वारा हनुमान जन्मोत्सव तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री महावीर हनुमान सेवा संस्था के तत्वावधान में राम नवमी पर पिपलेश्वर महादेव मंदिर, सूचना केंद्र चौराहा पर दो दिवसीय भव्य आयोजन किया जायेगा। संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र मूंदड़ा ने बताया की 6 अप्रैल को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव की भव्य शुरुआत होगी, जिसमें अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस पुनीत कार्य की तैयारियों को लेकर संस्था की बैठक आयोजित हुई, जिसमें समिति के सभी सदस्य पूरी ऊर्जा के साथ तैयारियों में जुट गए हैं। संस्था के सचिव परमेश्वर शर्मा ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 12 अप्रैल को प्रातः 7 बजे भव्य पूजन और अर्चना की जाएगी, जिसके बाद अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। यह 13 अप्रैल को दोपहर महाआरती के साथ संपन्न होगा। शर्मा ने समाज के सभी लोगों से रक्तदान महादान में शामिल होकर इस नेक कार्य में योगदान देने की अपील की। प्रचार-प्रसार मंत्री कृष्ण गोपाल शर्मा एवं कार्यक्रम प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस भव्य आयोजन की तैयारियों में राजेश सावर, नवीन, राजू, रामप्रह्लाद, योगेश, संदीपन एवं समिति के सभी सदस्य जुटे हुए हैं। संस्था समस्त भक्तों, रक्तदाताओं और समाज के हर वर्ग से निवेदन करती है कि इस महायज्ञ का हिस्सा बनें, रक्तदान कर जीवनदान दें और हनुमानजी के चरणों में भक्ति अर्पित करें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here