लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विनोद सेन
भीलवाड़ा। साँसद दामोदर अग्रवाल आज प्रधानमंत्री के आवास पर सपरिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आमंत्रित रहे। साँसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि, राजस्थान में मेवाड़ के मोदी के नाम से जाने जाने वाले भीलवाड़ा जिले के सांसद दामोदर अग्रवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजदीकियां कितनी है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण आज दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर देखने को मिला।
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कर्मठ कार्यकर्ता थे और संघ की गतिविधियों,कार्यशालाओं, प्रवास जैसे कार्यक्रमों में पूरी तरह से अपनी भागीदारी निभाते थे और मेवाड़ के मोदी दामोदर अग्रवाल भी अपने जीवन के प्रारंभ से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। संघ के कार्यक्रमों प्रवास और बैठकों में कई मौके ऐसे रहे हैं जिनमे नरेंद्र मोदी और दामोदर अग्रवाल साथ-साथ रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 1978 में तृतीय वर्ष प्रशिक्षण की 30 दिन की अवधि के दौरान मोदी और अग्रवाल एक साथ रहे हैं अर्थात एक ही कमरे में दोनों साथ रहते थे और वहीं से उनका एक दूसरे के प्रति आत्मीय जुड़ाव शुरू हुआ जो आज तक जारी है और यही कारण है कि मोदी का सांसद अग्रवाल पर आत्मीयता के साथ-साथ पूर्ण विश्वास भी है । पूर्ण विश्वास और आत्मीयता की झलक आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली स्थित आवास पर देखने को मिली जब मेवाड़ के मोदी सांसद दामोदर अग्रवाल अपने पूरे परिवार पत्नी पोतियो और नाते बेटे बहू, व पुत्री दामाद सहित उनसे भेंट की। नरेंद्र मोदी भी पूरी आत्मीयता के साथ अग्रवाल के पूरे परिवार से मिले तथा बच्चों के साथ तो घुल मिलकर चर्चा भी की। बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अत्यंत थी खुश नजर आए तो पूरा परिवार मोदी से मिलकर भाव विभोर और खुश हो गया।
नरेंद्र मोदी का सांसद अग्रवाल के प्रति विश्वास और आत्मविश्वास की वजह से ही सांसद अग्रवाल लोकसभा में सचेतक की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य , प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम कमेटी के सदस्य तथा सांसदों के वेतन भत्ता संयुक्त समिति के सदस्य का दायित्व निभा रहे हैं अर्थात लोकसभा में उन्हें चार-चार दायित्व सौपे है ।