पोषण पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ – उपनिदेशक अर्चना पिप्पल द्वारा रैली को दिखाई हरी झंडी

0
93
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कुम्हेर/आज महिला एवं बाल विकास विभाग डीग की उपनिदेशक अर्चना पिप्पल द्वारा बाल विकास परियोजना कुम्हेर के तत्वावधान में आयोजित सातवें पोषण पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, स्थानीय महिलाओं, बच्चों और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

उपनिदेशक ने रैली के माध्यम से पोषण के प्रति जनसामान्य को जागरूक करने का संदेश दिया गया। इसमें संतुलित आहार, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, एनीमिया की रोकथाम तथा जीवन के पहले 1000 दिनों में पोषण की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई।

सीडीपीओ कुम्हेर महेन्द्र अवस्थी ने अपने संबोधन में बताया कि पोषण पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों जैसे पोषण वॉक, बाल पोषण मेलों, गृह भ्रमण, पौष्टिक आहार प्रदर्शन, रसोई प्रतियोगिताएं आदि का आयोजन कर समुदाय को कुपोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम में लेखाकार अनिल गर्ग, ब्लॉक समन्वयक डाल चंद, वरिष्ठ सहायक योगेश शुक्ला, कनिष्ठ सहायक मेघा गर्ग, पप्पू शर्मा महिला पर्यवेक्षक सीता खंडेलवाल, शैलजा शर्मा, संगीता कलवानिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका, आशा सहयोगिनी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here