- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । शहर के आराध्य श्री चामुंडा माता एवं बाई जी के मंदिर में शनिवार को पोस बड़ा महोत्सव पूरी श्रद्धा के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया ।श्री चामुंडा माता मंदिर समिति के भीम सिंह गौड़ ने बताया कि इस अवसर पर माता जी की आकर्षक झांकी सजाई जाकर जनसहयोग से भोग लगा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी जिमाई गई ।इसमें लोगों ने आर्थिक रूप से काफी सहयोग किया ।इसी प्रकार शहर के वार्ड नं 16 स्थित बाई जी के मंदिर में भी शनिवार को भगवान राधा कृष्ण को हलवा ,पूड़ी ,चौले की दाल की पकौड़ी का जनसहयोग से भोग लगाया गया ।भगवान की बहुत ही आकर्षक झांकी सजा विधुत सजावट की गई ।दिनभर भजन कीर्तन किए गए ।शाम को श्रद्धालुओं को पंगत प्रसादी जिमाई गई ।
- Advertisement -