परिवेदनाओं का अविलंब निस्तारण करें

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। राजस्थान सरकार एवं जिला कलेक्टर टोंक के निर्देशानुसार शाम 6बजे से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र श्योराज पुरा में उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई का उपखंड अधिकारी उनियारा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया l जनसुनवाई में तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी , पंचायत समिति उनियारा के सहायक विकास अधिकारी मदनलाल रेगर , ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सीमा देवी, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी उनियारा डॉ गिरीश कटारिया आदि उपस्थित थे l जनसुनवाई में परिवादीयों के द्वारा उपखंड अधिकारी के समक्ष रास्ते को सही करवाने, भील बस्ती को आबादी में करवाने, कृषि पर्यवेक्षक पद को भरने, कोऑपरेटिव सोसाइटी सें ऋण दिलवाने इत्यादि के कुल 05 परिवाद प्रस्तुत किए गए, जिसके लिए उपखंड अधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारीयों को परिवेदनाओं का अभिलंब निस्तारण किए जाने हेतु मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए lजनसुनवाई में काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here