पार्षद बीच रोड़ पर धरने पर बैठा

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। यहां शुक्रवार को दोपहर में नगरपालिका का एक पार्षद जन समस्याओं के निराकरण को लेकर तीन विभागों के कार्यालयों के सामने बीच रोड़ पर धरने पर बैठ गया ।जानकारी के अनुसार पालिका के वार्ड नं 16 के पार्षद धर्मप्रकाश शर्मा ने बताया कि उनके वार्ड में बिजली की लाइनें नागरिकों के मकानों के सहारे होकर निकल रही है ।जिससे लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है ।साथ ही जलदायविभाग की पाइप लाइनें पुरानी होने से आये दिन क्षतिग्रस्त होकर लीकेज होती रहती है ।और पानी का रिसाव होने से लोगों के मकानों में दरारें आना शुरू हो गया है ।कई मकानों में तो दरारें पड़ चुकी हैं ।जिससे उनके गिरने की भी संभावना बनी हुई है उनमें रहने वाले दिनरात भय के माहौल में जीने को मजबूर हो रहे हैं ।उन्होंने बताया कि सवाईमाधोपुर रोड़ पर स्थित अम्बेडकर भवन के सामने आम रास्ता कच्चा होने से वहां कीचड़ बना रहता है ।बारिश के दिनों में तो ओर उक्त मार्ग में कई कई दिनों तक पानी भरा रहता है ।जिससे लोगों को आनेजाने में परेशानी उठानी पड़ती है ।उन्होंने बताया कि उक्त समस्याओं के सम्बंध में कई बार तीनो विभागों के अधिकारियों का लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत करवाया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया ।समस्याओं का समाधान कराने को लेकर ही धरना दिया गया है ।दिनभर धरना प्रदर्शन करने पर विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियंता दिनेश मीणा ने मौके पर आकर बात की तथा हातोंहात विभाग के कर्मचारियों को भेज कर बिजली के खम्बों पर इंसुलेटेड लाइन डलवाई ।साथ ही जलदायविभाग के कनिष्ठ अभियंता सीता मीणा ने पाइपलाइन बदलने के बारे में शीघ्र ही प्रपोजल बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजने वहां से स्वीकृति आने पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।जबकि नगरपालिका के अध्यक्ष ने मौके पर आकर बताया कि अम्बेडकर भवन के सामने वाले कच्चे मार्ग का तहसीलदार से सीमाज्ञान करवाकर पक्का रास्ता बनवा दिया जाएगा ।तब जाकर पार्षद ने धरना समाप्त किया ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here