धर्मरक्षा समिति शास्त्री नगर की और से होगा कार्यक्रम
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। श्रावण मास के महीने में धर्मरक्षा समिति, शास्त्री नगर, जयपुर द्वारा श्री गोविन्द देव जी की कृपा से 13 जुलाई, रविवार को 151 पार्थिक शिवलिंग पूजन वैदिक, विद्वानों द्वारा किया जायेगा। अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि सावन मास के प्रथम रविवार को खण्डेलवाल कॉलेज, शास्त्री नगर, जयपुर में प्रातः 10 बजे से पार्थिक पूजन एवं दुग्ध, गंगा जल से अभिषेक किया जायेगा । अब तक 130 जोड़ों द्वारा पूजा में बैठने का रजिस्ट्रेशन करवाया जा चुका है। अभिषेक 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा तत्पश्चात् पार्थिव शिवलिंगों की महा आरती होगी । समिति के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के संरक्षक रणजीत सिंह सोडाला, भवानी सिंह शेखावत, पंडित रामकिशन शर्मा द्वारा सभी यजमानों की व्यवस्था की जायेगी । सभी यजमान पुरूष कुर्ता पायजामा व महिलाऐं लाल, पीली साड़ियों में पूजा में शिरकत करेंगी । प्रमुख मठ मंदिरों के संत महंत, पूजारी आयोजन मे शामिल होंगे।