नौगांवा सांवलिया सेठ संग भक्तों ने खेली फूलों की होली, 29 मार्च को लगेगा छप्पन भोग

0
27
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्री सांवलिया सेठ मंदिर ट्रस्ट नौगांवा के तत्वावधान में नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में भक्तों ने भगवान के साथ फूलों की होली खेली। भजनों के बीच भक्तों ने एक दूसरे को गुलाल व अबीर लगाया और पुष्प वर्षा के बीच जमकर नाचे। भगवान सांवलिया सेठ का पिचकारीयों व रंग गुलाल से पुजारी दीपक व आनंद पाराशर ने भव्य श्रृंगार किया। उधर भारतीय नववर्ष के उपलक्ष्य में नौगांवा सांवलिया सेठ मंदिर में 29 मार्च को भगवान को छप्पन भोग लगाया जाएगा। मंदिर समिति सदस्य गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि अमावस्या पर सुबह 5.30 बजे ठाकुर जी के मंगला आरती दर्शन, 7.30 बजे बजे पूजा, अनुष्ठान, अभिषेक किया जाएगा। सुबह 9.15 बजे से श्रृंगार दर्शन होंगे। भंवर लाल दरगढ़ एवं गिरिराज काबरा ने बताया कि भजन कीर्तन व दोपहर में महाआरती कर छप्पन भोग का प्रसाद वितरण किया जाएगा। श्रद्धालु छप्पन भोग के लिए घरों से प्रसाद लेकर आएंगे। कार्यक्रम को लेकर मंदिर ट्रस्ट ने तैयारियां शुरू कर दी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here