लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रिपोर्टर — विमल पारीक
कुचामनसिटी।
आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर आज शनिवार की शाम को कुचामनसिटी पुलिस एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया
के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला। जिसमे पुलिस उपाअधीक्षक अरविंद विश्नोई, थाना प्रभारी सतपाल चोधरी सहित संबंधित पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे ।
फ्लैग मार्च के दौरान सभी मुख्य मार्गों सहित कुचामन क्षेत्र के विभिन्न ताजिया रुट का भ्रमण किया गया।
पुलिस एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने बताया कि मुहर्रम पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है, उन्होंने बताया कि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, उन्होंने लोगों से मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने लोगों को अफवाहों से बचने और इसकी सूचना पुलिस को देने की भी अपील की।