Home rajasthan लोगों की सूझबूझ से बची नंदी की जान*

लोगों की सूझबूझ से बची नंदी की जान*

0

 

*वसुंधरा कुटुंब के सेल्स मैनेजर की सूझबूझ से एक नंदी की बची जान*

*शिवदासपुरा थाना पुलिस व बीलवा गौशाला टीम का सराहनीय रहा कदम*

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
शिवदासपुरा – (सत्यनारायण चांदा) यहां गुरुवार को शिवदासपुरा थाना क्षेत्र के वसुंधरा कुटुंब अपार्टमेंट के पास एक सूखे कुएं में जानवर की आवाज आई तभी वसुंधरा कुटुंब के सेल्स मैनेजर सुप्रीम गोयल ने सूखे कुएं में देखा तभी एक नंदी पड़ा हुआ कुएं में दिखाई दिया तभी गोयल ने स्थानीय थाना व गौशाला टीम को सूचना दी।

सूचना के पश्चात कुछ ही समय में शिवदासपुरा थाना पुलिस की पीसीआर वह गौशाला टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखते हुए एक साथ पुलिस प्रशासन, जयपुर नगर निगम का पशु वाहन और फायर स्टेशन सीतापुर से पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ी सभी ने सहयोग करते हुए रेस्क्यू का कार्य शुरू किया। लेकिन सफल नहीं हो पाया तभी स्थानीय पुलिस ने क्रेन मंगवाकर फिर से रेस्क्यू का कार्य किया गया और क्रेन की सहायता से उसको कुएं से नंदी को सहकुशल बाहर निकला गया।  निगम के पशु वाहान में नंदी को बेठाकर बीलवा गौशाला में पहुंचाया गया है । जहां नंदी का इलाज चल रहा है । वही मौके पर वसुंधरा कुटुंब में कार्यरत कर्मचारी व आसपास क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे हैं ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version