लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द । जिले के कुंवारिया तहसील मुख्यालय पर पंचायत समिति को मांग को लेकर कस्बे की कई महिला भी आज तहसील परिसर के बाहर धरना स्थल पर पहुंची हैं । जहां पर राजस्थान के मुख्य मंत्री भजनलाल सरकार के नाम महिलाओं ने भजन कीर्तन करके सरकार से कुंवारिया में पंचायत समिति खोलने के गुहार लगाई है। महिलाओं ने ढोलक मंजीरे की थाप पर मेरी अर्जी सुन ले मैया, कृष्ण भगवान, सांवरिया सेठ सहित विभिन्न प्रकार के धार्मिक भजनों की प्रस्तुतिया दी हैं जिससे माहौल धर्ममय हो गया
बताया कि इससे पूर्व धरना स्थल पर तहसील क्षेत्र के लोगों ने पंचायत समिति की मांग को लेकर हर रोज नए नए जतन कर रहे है कभी पोस्टकार्ड अभियान भी किया तो पूर्व में जिला कलेक्टर बालमुकुन्द असावा को ज्ञापन भी दिया गया इससे पूर्व बालाजी तिराहे पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया लगातार तहसील क्षेत्र के लोग अपने हक की मांग के लिए धरना स्थल पर डटे हुए हैं, भजनलाल सरकार से आग्रह कर रहे हैं कि कुंवारिया को पंचायत समिति का दर्जा मिले ताकि हर कार्य यहां आसानी से हो सके,मंगलवार को महिलाओ ने तहसीलदार सीताराम बोली वाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सोपा है।