कुंवारिया में पेंथर ने बाड़े में घुस कर दो भेस की पाड़ी व एक गाय के बछड़ी का किया शिकार,परिजन डरे

0
30
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

गौतम शर्मा
राजसमन्द। राजसमन्द जिले के कुंवारिया पुलिस चौकी के पास आबादी में स्थित एक बाडे में बीती रात्रि को पेंथर ने 5फिट ऊची लोहे की झाली कूद कर अंदर घुसकर मवेशियों के 3बछड़ो का शिकार कर दिया जिससे परिजन सहम गए सुरेश चंद्र जाट ने बताया कि बीती रात्रि को पैंथर ने नारू लाल पिता वरदा जाट के बाड़े में घुसकर भेस की दो पाडियो जिसमे एक 6माह दूसरी 9माह व एक गाय की 8माह बछड़ी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। सवेरे जब देउबाई व सीताबाई दूध निकालने के लिए बाडे में पहुंची तो बाड़े में एक गाय की बछड़ी वह दो भैंस की पाड़ियां मृत अवस्था में क्षत विक्षिप्त नजर आई यह देख दोनों महिला डर गई रोती बिलखती घर पहुंची और परिजनों को सूचना दी इस पर सुरेश चंद्र जाट ,नारू लाल जाट, मांगीलाल और आसपास के कई लोग दौड़कर आए वहीं वन विभाग को भी सूचना दी गई बताया कि पैंथर द्वारा इस तरह का शिकार करने को लेकर मवेशियों ने सोमवार सुबह दूध भी नही दिया घटना होने से परिजन सहम गए और परेशान रहे वहीं इस तरह के हुए नुकसान को लेकर वन विभाग से मुआवजा राशि दिलाने की मांग की गई है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here