लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उनियारा शहर सहित उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को सूर्यदेव कोहरे व बादलों की ओट में छिपे रहे। इससे सर्दी ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी। शहर में गुरुवार को सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और कोहरे ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया। दिनभर सूर्य देव बादलों की ओट में छिपे रहे। जिससे धूप की गर्माहट का इंतजार अधूरा रह गया। सर्द हवा ने ठिठुरन तेज कर दी। आसमान में छाए बादलों और ठंडी हवा ने लोगों को कंपकपाने पर मजबूर कर दिया । लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश होने के आसार है। न्यू मार्केट के रमेश जांगिड़ ने बताया कि बाजार में दुकानदार दुकानों के सामने अलाप तापते नजर आ रहे हैं। बाजार में गर्म खाद्य पदार्थ पकौड़ी, कचोरी, गजक आदि दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है।