कोहरे और सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क 

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उनियारा शहर सहित उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को सूर्यदेव कोहरे व बादलों की ओट में छिपे रहे। इससे सर्दी ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी। शहर में गुरुवार को सर्दी का प्रकोप बढ़ गया। सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और कोहरे ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया। दिनभर सूर्य देव बादलों की ओट में छिपे रहे। जिससे धूप की गर्माहट का इंतजार अधूरा रह गया। सर्द हवा ने ठिठुरन तेज कर दी। आसमान में छाए बादलों और ठंडी हवा ने लोगों को कंपकपाने पर मजबूर कर दिया । लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश होने के आसार है। न्यू मार्केट के रमेश जांगिड़ ने बताया कि बाजार में दुकानदार दुकानों के सामने अलाप तापते नजर आ रहे हैं। बाजार में गर्म खाद्य पदार्थ पकौड़ी, कचोरी, गजक आदि दुकानों पर भीड़ नजर आ रही है।

- Advertisement -
Previous articleविधायक ने किया एम्बुलेंस का लोकार्पण
Next articleमुख्यमंत्री ने ली सड़क सुरक्षा समीक्षा बैठक
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here