कुंवारिया मेला ग्राउंड पर होगा सामूहिक विवाह
लगन लिखने और झलाने की रस्म निभाई, कई अथिति रहे मौजूद
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द। ( गौतम शर्मा) जिले के कुंवारिया कस्बे के मेला ग्राउंड पर 17 नवंबर को राजसमंद खटीक समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस विवाह आयोजन को लेकर शुक्रवार को कुंवारिया के पिपलेश्वर महादेव मंदिर के पास वर एवं वधू पक्ष के अतिथियों द्वारा विवाह में लग्न लिखने एवं जिलाने की रस्म निभाई गई है।यह आयोजन खमनोर के प्रधान भेरूलाल खटीक के नेतृत्व में किया गया है, शुभ मुहूर्त में लग्न अतिथियों को जेलाया गया। ईश्वर लाल पहाड़िया ने बताया कि यह समाज का तृतीय सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होने जा रहे हैं, इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी है समाज का मुख्य उद्देश्य है कि इस सामूहिक विवाह से गरीब परिवार की बेटियां बेटा उनकी शादी कर रहे हैं ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में समस्या नही आये उनके द्वारा किए जाने वाले धन से उन परिवार की शिक्षा पूरी हो सकेगी ताकि उनका घर परिवार रोशन हो और समाज में फिजूल खर्ची रोकने के लिए यह सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। इस विवाह समारोह में राजसमंद, भीलवाड़