लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर आज संविधान बचाओ संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने प्रदेश कांग्रेस विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग से जुड़े अधिवक्ताओं को सम्बोधित किया।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में चलाये जा रहे संविधान बचाओ अभियान के तहत् आज मुख्यालय जयपुर पर संविधान बचाओ संगोष्ठी विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुई जिसमें उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के शासन में देश के संविधान को कमजोर करने का कार्य सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान को लागू किया तथा संविधान में प्रदत्त अधिकारों को देने के साथ ही संवैधानिक कत्र्तव्यों का निर्वहन भी तत्परता से किया। उन्होंने कहा कि आज संवैधानिक पदों पर बैठे लोग पद की गरिमा के विपरीत पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कार्य रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से आज भाजपा की केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार संविधान के प्रावधानों की धज्जियां उड़ा रही है।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा ड्राफ्ट कमेटी के चेयरमेन के रूप में जो संविधान दिया उसे लागू करने के साथ ही मजबूत करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने पूरे देशभर में संविधान के प्रावधानों के तहत् कार्य करते हुये आम आदमी के अधिकारों को मजबूती से निष्पादित किया तथा संवैधानिक संस्थाओं को ताकतवर बनाकर निष्पक्षता के साथ इन संस्थाओं को कार्य करने का अवसर प्रदान किया, किन्तु भाजपा की सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया तथा इन्हें पंगु बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में संघीय ढांचा तार-तार हो रहा है।
इस अवसर पर विभाग के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप पूनियां ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया तथा संविधान बचाओ अभियान के तहत् प्रदेशभर में अधिवक्ताओं से जुडऩे की अपील की