मुख्यमंत्री की बड़ौदामेव में चुनावी सभा
कांग्रेस की सोच दलित विरोधी, भाजपा समर्थित सरकार ने
बाबा साहब को भारत रत्न से नवाजा
कांग्रेस के समय मेवात में दलित अत्याचार पहुंचा चरम पर
डबल इंजन की सरकार में अपराध मुक्त हो रहा मेवातओणण
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अलवर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में बड़ौदामेव में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने वहां उपस्थित जनसमूह से सुखवंत सिंह को भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा दलित विरोधी रही है। कांग्रेस के राज में दलितों पर जो अत्याचार किए गए, यह धरती उसकी गवाह है। तुष्टिकरण में डूबी कांग्रेस राज के समय गोतस्करी, हत्या एवं बलात्कार की घटनाओं का बोलबाला रहा और तब की कांग्रेस सरकार उन आरोपियों को भी बचाती रही। अब बड़ी-बड़ी बातें करने वाले कांग्रेस नेता इन घटनाओं के दौरान कहां गए थे। आजादी के बाद से ही कांग्रेस के जमीर में तुष्टिकरण की भावना भरी पड़ी है। लेकिन अब उनका यह तुष्टिकरण नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेड़कर को सम्मान नहीं दिया, जबकि भाजपा के सहयोग से केंद्र में सरकार बनी तो 1990 में उन्हें भारत रत्न दिया गया। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़े पंच तीर्थों का निर्माण कर उनकी विरासत को सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लंदन स्थित अंबेड़कर हाउस को भव्य रूप में विकसित किया।
हमारी सरकार ने मेवात में साइबर ठगी के वायरस को किया खत्म
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के समय राजस्थान अपराधियों की शरणस्थली बन चुका था। कांग्रेस की सरकार के समय मेवात में फैले साइबर ठगों के वायरस को हमने ऑपरेशन एंटी वायरस चलाकर खत्म किया है और साइबर ठगों को सलाखों के पीछे भेजा है। कांग्रेस शासित कर्नाटक में साइबर अपराध 60 प्रतिशत और पंजाब में 50 प्रतिशत बढ़े हैं। वहीं हमने ऑपरेशन एंटीवायरस चलाया तो राजस्थान में साइबर क्राइम में 26 परसेंट की कमी आई है। हमारी सरकार के गठित होते ही एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया और अब कोई अपराधी नहीं बचेगा।
संकल्प पत्र के प्रत्येक वादे को करेंगे पूरा
शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा कर रही है।
कांग्रेस ने युवाओं के सपनों को किया चकनाचूर, हमने 200 आरोपियों सलाखों के पीछे डाला
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान मेहनत कर अपने बेटे को सरकारी नौकरी की तैयारी करवाता है, लेकिन कांग्रेस ने पेपरलीक करके उनके सपने चकनाचूर किए और पिता-पुत्र के बीच में खाई पैदा करने का काम किया। जबकि हमारी सरकार ने पेपरलीक के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा किया था और अब 200 लोग सलाखों के पीछे हैं। हमने युवाओं को एक साल में एक लाख और पांच साल में चार लाख सरकारी नौकरियों का विश्वास दिलाया है। इसी तरह युवाओं को पांच साल में 6 लाख निजी क्षेत्र में नौकरियां दी जाएंगी। हमने केबिनेट में लंबे समय से अटकी हुई 60 हजार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, 23 हजार सफाई कर्मचारी, 7 हजार वाहन चालक की भर्तियों का रास्ता खोला है। जबकि कांग्रेस की युवाओं को रोजगार देने की कोई मंशा नहीं थी। हमारी सरकार एक साल पूरा होने पर एक-एक काम का हिसाब जनता के सामने देगी और कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
ईआरसीपी और दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर से रामगढ़ को मिलेगी विकास की सौगात
उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की भावना के साथ आगे बढ़ रही है। रामगढ़ सहित पूरे अलवर जिले को ईआरसीपी का लाभ मिलने जा रहा है और यहां की धरती सोना उगलेगी। इसी तरह यहां से गुजरने वाले दिल्ली मुम्बई कॉरिडोर से बड़े उद्योगों का विकास होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। हमारी सरकार किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लक्ष्य के साथ कार्य कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम दक, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा, पूर्व मंत्री कैलाश चौधरी, विधायक श्री जसवंत सिंह, महंत बाबा बालकनाथ, कुलदीप धनखड़, रमेश खींची, देवीसिंह शेखावत, हंसराज मीणा, पूर्व विधायक राजेन्द्र गण्डूरा, बीजेपी के अशोक गुप्ता, उम्मेद भाया, बलवीर छिल्लर सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
—-