Home latest जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य समापन

जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य समापन

0

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

बीकानेर (विजय कपूर)। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा लॉ कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का समापन कर विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में जिले के लगभग 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में ओलंपिक मार्शल आर्ट्स एकेडमी ने प्रथम स्थान, अभिरुचि एकेडमी (आर्मी) ने द्वितीय स्थान और स्काई हॉक एकेडमी ने तृतीय स्थान हासिल किया। सब जूनियर कैटेगरी में बालक वर्ग में नवदीप सिंह, बालिका वर्ग में काम्या तंवर, कैडेट केटेगरी में बालक वर्ग में देवकी नंदन स्वामी, बालिका वर्ग में कोमल कंवर, जूनियर कैटेगरी में बालक वर्ग में रवि बिश्नोई और बालिका वर्ग में वंशिका चौधरी को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

लेफ्टिनेंट हरीश कुमार ने विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश हर्ष और उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने खिलाड़ियों को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी। सचिव राजेंद्र बुडानिया ने बताया कि सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और मेडल जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता में जितेन्द्र सिंह, अनिल बिशु, कोच अनूप चतुर्वेदी, कोच देवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमित चौधरी और मदन सिंगर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version