झोटवाड़ा ,200 फीट बाईपास के सभी अंडरपास की बढ़ेगी चौड़ाई -राठौड़

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़  की प्राथमिकता बुनियादी सुविधाओं को निरंतर Upgrade करना 

जयपुर । ( विशेष संवाददाता)   उद्योग एवं खेल मंत्री-कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ झोटवाड़ा में 200 फीट बाईपास के सभी अंडरपास के चौड़ीकरण के समर्थक है, क्योंकि उनका मानना है कि इन अंडरपासों की चौड़ाई बढ़ाने से यहां लगने वाले जाम और बरसात के दिनों मे से होने वाले जलभराव  की समस्या का समाधान हो सकेगा।  लोगों को राहत मिलेगी । राठौड़ के इस दृष्टिकोण से हमें वास्तविकता को समझने में मदद मिलती है, और वास्तविकता को समझकर हम विकास की दिशा में काम कर सकते हैं। झोटवाड़ा की समृद्धि के लिए राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़  लगातार इसी दिशा में प्रयासरत हैं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़  की प्राथमिकता बुनियादी सुविधाओं को निरंतर उन्नत (Upgrade) करना है। समय-समय विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर, स्थानीय जनता से मुलाकात कर हर समस्या का निदान कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ कर रहे हैं। इसी कड़ी में 200 फीट बाईपास के सभी अंडरपास (निवारू रोड अंडरपास, कालवाड़ रोड अंडरपास, सिरसी रोड अंडरपास, पांच्यावाला अंडरपास, करणी पैलेस अंडरपास, लालरपुरा अंडरपास, धावास अंडरपास ) के चौड़ीकरण से यातायात जाम एवं जलभराव की समस्याओं का समाधान भी कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ कर रहे हैं।

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, क्षेत्रवासियों की समस्याएं हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, और हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से हो। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने जनता की सहभागिता और विश्वास के लिए धन्यवाद जताया है और क्षेत्रवासियों ने इस सराहनीय काम के लिए कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार जताया है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here