लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नीरज मेहरा की रिपोर्ट
जयपुर/ जैसलमेर। राजधानी जयपुर हो या फिर जैसलमेर सड़कों पर दोपहर में सन्नाटा फस रहा है जैसलमेर के हाल तो और भी खराब है ।जैसलमेर में भीषण गर्मी के चलते तापमान 46.4 डिग्री के पार पहुंच गया है। राजधानी जयपुर में पारा 40 डिग्री के आसपास है। अप्रेल महीने में ही गर्मी की शुरुआत इतनी भीषण है कि मई- जून के महीने में यहां हालात कैसे होंगे इसको लेकर सरकार और प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है खुद आपदा मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने एक दिन पहले ही बयान जारी कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है। साथ ही लू से बचाव करने के लिए अधिकारियों को डॉक्टर को निर्देशित भी किया है।
मौसम विभाग ने भी गर्मी और धूल भरी आंधियां चलने की संभावना जताई
राजस्थान के कई इलाके रेतीले हैं ऐसे में यहां गर्मी के दिनों में धूल के गुब्बार उठना सामान्य बात है। इसीलिए मौसम विभाग ने भी धूल भरी आंधियां चलने की चेतावनी दी है। लू से बचाव के लिए घरेलू नुस्खे अपनाने की अपील की है। साथ ही जरूरी काम होने पर ही दोपहर के समय घरों से बाहर निकालने की बात कही है, क्योंकि इस गर्मी में लू की चपेट में आने से तबियत बिगड़ सकती है।
कुछ शहरों का तापमान इस प्रकार है।
जयपुर- 39 डिग्री सेल्सियस
अलवर- 35डिग्री सेल्सियस
जोधपुर-43.3डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर 46.4डिग्री सेल्सियस
कोटा- 42.2डिग्री सेल्सियस
उदयपुर 41.7डिग्री सेल्सियस
आज रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है।