इग्नू की परीक्षाएं अब 12 जून से होंगी

0
81
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अपनी जून 2025 की परीक्षाएं जो कि पहले 02 जून 2025 से शुरू करने की घोषणा की थी उन्हें पुर्ननिर्धारित कर 12 जून 2025 से आरंभ करने जा रहा है। डॉ० ममता भाटिया, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर ने बताया कि विश्वविद्यालय ने जून 2025 सत्रांत परीक्षाओं का पुर्ननिर्धारण करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है जिसमें परीक्षाओं का 02 जून से आरंभ न होकर 12 जून 2025 से आरंभ होना बताया गया है। इग्नू की जून 2025 सत्रांत परीक्षाएं 12 जून से 19 जुलाई 2025 तक चलेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि जून सत्रांत परीक्षा 2025 को सुगमता से आयोजित करने तथा विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए ज्यादा घर से दूर ना जाने पड़े था ये अपनी परीक्षा के नजदीकी परीक्षा केन्द्र पर सम्मलित हो सके इसके लिए क्षेत्रीय केन्द्र जयपुर ने 47 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये है जिसमें से 09 परीक्षा केन्द्र जेल में स्थापित है। इग्नू की जून सत्रांत परीक्षा 2025 दो पारियों में आयोजित की जाएगी। सुबह के सत्र की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक तथा दोपहर की सायं 02 से 05 बजे तक आयोजित की जाएगी। इग्नू जून 2025 सत्रांत परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जून के प्रथम सप्ताह में आने की उम्मीद है। विद्यार्थी को विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है। विद्यार्थी को आ रही किसी भी प्रकार की समस्या के लिए सोमवार से शुक्रवार समय सुबह 9:30 बजे से साय 6:00 बजे तक क्षेत्रीय केन्द्र आ सकते है या ई-मेल आई.डी. rcjaipur@ignou.ac.in पर ई-मेल कर सकते है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here